News Vox India
धर्मनेशनल

शनिदेव की कुछ राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा , जाने सभी अपना राशिफल ,

दैनिक राशिफल :29 जून 2024 

Advertisement

मेष, आज के दिन पारिवारिक सुख आनंद प्राप्त होगा शत्रु स्वयं शांत रहेंगे व्यापार में अच्छा लाभ होगा।

वृष, आज के दिन इष्ट मित्रों का बढ़िया सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा शत्रु आपके मित्र बन जाएंगे।

मिथुन, आज के दिन अपने पुत्र को अधिक समय देने का प्रयास करें स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा व्यापार में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा।

कर्क, आज के दिन आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे परिवार को अधिक समय देने का प्रयास करें धन लाभ का योग है।

सिंह, आज के दिन पुराने मित्रों से भेंट होगी आपको सावधान रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है व्यापार में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।

 

 

oppo_0

कन्या, आज के दिन आपको नए संपर्कों से लाभ होने वाला है व्यापार में भी अच्छा लाभ होगा जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान दें।

तुला, आज के दिन आपका मन थोड़ा अशांत होगा वाद विवाद से बचने का प्रयास करें परिवार को अधिक समय दें।

वृश्चिक, आज के दिन आपके सारे शत्रु आपके सामने एकदम शांत रहेंगे गुप्त रूप से षड्यंत्र बनाने का प्रयास करेंगे सावधानी बरते।

 

 

 

धनु, आज के दिन आपके जीवन साथी की सलाह से आपके व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है धन को संचय करने का प्रयास करें।

मकर, आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं व्यापार में अच्छा लाभ होगा।

कुंभ, आज के दिन आप का मन प्रसन्न रहेगा आपके विचारों से लोग प्रभावित होंगे धन लाभ योग होगा।

 

मीन, आज के दिन लोग आपके कार्य को बिगड़ने का प्रयास करेंगे आपको अपनी वाणी पर संयम रखना है गंभीरता से कार्य को करना है।

उपाय
मकर और कुंभ राशि वालों के लिए अगर व्यापार में समस्याएं आ रही है तो भगवान भोलेनाथ को तिल मिश्रित जल चढ़ाना है और पीपल के वृक्ष के पास तीली के तेल का उसमें काले तिल डालकर दीपक जलाना है व्यापार में लाभ अच्छा होगा।

Related posts

चतुर्थी को चांद देखने से लगता है कलंक !

newsvoxindia

सीएम योगी ने बद्रीनाथ मंदिर में  दर्शनकर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की  कामना,

newsvoxindia

 बसुधरन जागीर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment