News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

उल्टा लटका संविदा कर्मी ,बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने , घटना का वीडियो वायरल

मुनीब जैदी

Advertisement

बरेली : किला क्षेत्र के स्वालेनगर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें एक संविदा कर्मी को करंट के रूप में इसका खमियाज़ा भुगताना पड़ा। करंट लगने के बाद संविदा कर्मी खंभे पर उल्टा लटक गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल संविदा कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 

जानकारी के मुताबिक थाना किला क्षेत्र के स्वाले नगर में 11हज़ार लाइन की मरम्मत के दौरान सीबीगंज बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी (लाइनमैंन) विनोद राठौर मरम्मत करने के लिए पोल पर चढ़े ।इस दौरान वों लाइन पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे थे। इस बीच बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। इसके बाद विनोद राठौड़ को करंट लग गया और वह खंबे पर उल्टा लटक गए। रहा चलते लोगों ने ही मंजर देखा और अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दी ।

 

अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली बंद करवाई और विनोद राठौड़ को खंबे से उतार कर अस्पताल में भिजवाए। फिललाल विनोद की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई हैं एक तरफ विभाग संविदा कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहा है।

इंस्पेक्टर किला जितेंद्र के मुताबिक किला के स्वाले नगर में एक संविदा कर्मी के करंट लगा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने संविदा कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है। संविदा कर्मी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जिलाधिकारी सर्द मौसम में लगातार कर रहे निरीक्षण , आज परखी रैन बसेरा की व्यवस्थाएं 

newsvoxindia

मंडलायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में  ध्वजारोहण कर  कहा अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ , 

newsvoxindia

वसूली का आरोप लगाते हुए  ई रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

newsvoxindia

Leave a Comment