संभल जलाभिषेक के लिए जा रहे हनुमान दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जाने से रोका

SHARE:

बरेली । सपा और कांग्रेस के संभल जाने की जिद के बाद आज राष्ट्रीय हनुमान दल के लोगों ने संभल जाकर जलाभिषेक करने की बात कही थी और गुरुवार को जाने की तैयारी भी कर ली थी।  पुलिस को जैसे ही मामले की भनक लगी तो पुलिस ने सभी को रोक लिया । इस मौके पर पुलिस ने राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ताओं को समझाया बुझाया इसके बाद वह मान गए। हालांकि हनुमान दल के पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि संभल की मस्जिद एक मंदिर है।
हनुमान दल के लोग संभल जाकर वहां जलाभिषेक करना चाहते थे ,पर प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय मन्दिर में जलाभिषेक किया है। संभल जाने की इच्छा रखने वालों में राष्ट्रीय हनुमान दल जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष सचिन खंडेलवाल ,महानगर अध्यक्ष हर्षित गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रभात गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शशि कपूर ,जिला उपाध्यक्ष संस्कार वैश्य ,जिला मंत्री कार्तिक खंडेलवाल,जिला युवा अध्यक्ष वासु रस्तोगी ,मंडल प्रभारी संजीव कश्यप ,कालीबाड़ी मंडल अध्यक्ष रचित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष शिव श्रीवास्तव, प्रियांशु सक्सेना, नमन सिंह,प्रियांशु,,वैभव भारद्वाज आदि रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!