दिल्ली : सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज गुजरात चुनाव में शुरूआती बढ़त लेने के लिए हिंदुत्व कार्ड खेला है। अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अपने बुरे दौर में है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा पर गाँधी जी के साथ गणेश लक्ष्मी की तश्वीर हो। यह उनकी मांग है। नए नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर हो।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बात का भाव उन्हें दीपावली पूजन के दौरान आया। उन्हें लगता है कि हमे देवी देवताओं के आशीर्वाद की जरूरत है। हालांकि राजनीतिक पंडित अरविन्द की इस मांग को गुजरात चुनाव को जोड़कर देख रहे है उनका कहना है कि आप -भाजपा को हिंदुत्व के मुद्दे पर पीछे छोड़कर आगे निकलना चाहती है।