News Vox India
नेशनलराजनीति

नई सरकार में कुछ मौजूदा मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को शामिल किया जाएगा,

अहमदाबाद : नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र पटेल की मौजूदा कैबिनेट से कुछ मंत्रियों को हटा दिया जाए तो यह सामान्य जैसा ही होगा. माना जा रहा है कि सोमवार दोपहर दो बजे अस्तित्व में आने वाली नई सरकार में मुख्यमंत्री समेत 25 या उससे ज्यादा 28 सदस्यों वाली कैबिनेट नहीं बनेगी. जिसमें पुराने खिलाड़ियों समेत कई नए चेहरों को जगह मिलेगी. इस बार गुजरात के हर जिले में बीजेपी का उदय हुआ है, इसलिए प्रत्येक जिले और जाति समाज को संतुलित करते हुए, कैबिनेट, विधानसभा में अध्यक्ष सहित छह अहम पदों की लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. गौरतलब है कि 156 में से 63 मौजूद और 22 पूर्व विधायक हैं. जबकि 71 प्रत्याशी पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. इनमें से 12 नगर पालिका-पंचायतों में मेयर, डिप्टी मेयर या अध्यक्ष या विभिन्न समितियों के अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि जाति समुदाय के अनुसार 156 में 41 पाटीदार और ओबीसी के विभिन्न 14 जाति समुदायों के 55 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

Advertisement

विधानसभा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 13 सीटों में से 11 पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जिसमें एक मेघवाल, एक वाल्मीकि, एक महावंशी दो रोहित व छह बुनकर समुदाय के हैं. जबकि पहली बार बीजेपी को 27 अनुसूचित जनजाति और 24 आदिवासी विधायक मिले हैं. इसलिए भाजपा हर जाति समुदाय के बीच संतुलन बनाकर मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी कर रही है.

जोन के हिसाब से किसके खाते में कितनी सीटें?
नतीजों पर नजर डालें तो उत्तर गुजरात की कुल 32 सीटों में से बीजेपी को 22, कांग्रेस को 8 और निर्दलीयों को 2 सीटें मिली हैं. वहीं सेंट्रल गुजरात की 61 सीटों में से बीजेपी को 55, कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं सीटें और एक निर्दलीय को मिली है. जबकि कच्छ-सौराष्ट्र जोन की 54 सीटों में भाजपा को 46 सीटें, कांग्रेस को 3, आम आदमी पार्टी को 4 सीटें और अन्य को एक सीट मिली है. तो दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से बीजेपी को मिली 33 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट, आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली है.

Related posts

Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvan: किसका जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोलेगा

newsvoxindia

भाजपा ने भूपेंद्र सिंह को बनाया यूपी प्रदेश अध्यक्ष , भूपेंद्र की जाट वोट को भाजपा के पाले में लाने की खास होगी जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

आज शोभन योग में महादेव की पूजा करेगी ग्रह दोष से मुक्त -मिलेगा समृद्धि का प्रकाश, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment