मुमताज अली
बहेड़ी। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रामलीला मैदान में खड़े किये गए विशाल रावण के पुतले का का दहन किया गया। जैसे ही भगवान राम के स्वरुप ने रावण के पुतले में आग लगाई पुतला धूँ धूँ कर जल उठा।
शनिवार को श्री रामलीला में चल रहीं रामलीला में लंका दहन और रावण वध का मंचन किया गया।
लंका दहन और रावण वध का मंचन देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंचन के उपरांत भगवान राम के स्वरूप ने रामलीला मैदान में खड़े किये गए रावण के विशाल पुतले में आग लगाई। जैसे ही राम के स्वरूप ने रावण के पुतले में आग लगाई तो रावण का पुतला धूं धूं कर जल गया। रावण का पुतला दहन होने पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर खुशी का इज़हार किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदेन अध्यक्ष तहसीलदार भानू प्रताप सिंह, प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, अतुल गर्ग, अवधेश रस्तोगी, महेश शर्मा, विनोद दुबे,भाजपा के राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने नगर में चल रहे मेले का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मेला श्री रामलीला पहुंचकर वहां चल रहे मेले की व्यवस्थाओं को चैक किया। इस दौरान उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
शनिवार को दशहरा के मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार रामलीला मेले में पहुंचे और उपजिलाधिकारी और सीओ के साथ मेले का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्त, सीओ अरुण कुमार समेत मेला श्रीरामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे।