News Vox India
नेशनलशहरस्पेशल स्टोरी

शाही में महिला की हत्या, क्या सीरियल किलर ने फिर बरेली पुलिस के सामने पेश कर दी चुनौती

बरेली। शाही थान क्षेत्र में कई महिलाओं की हत्याओं के राजदफ़न होने के बीच पुलिस के सामने एक बार फिर महिला की हत्या के बाद बरेली पुलिस के सामने चुनौती सामने पेश कर दी है। दरसल मीरगंज तहसील के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में कई महिलाओं की हत्याएं हुई , पुलिस तीन खुलासे करने के बाद कातिल तक नहीं पहुंच पाई और मामला केवल जांच तक जुड़ा रहा।।वहीं पीड़ित परिवार केवल पुलिस से न्याय की आस करते रहे। इस बीच शाही थाना क्षेत्र में निवासी हौसपुर थाना शेरगढ़ की हत्या कर दी गई। पुलिस के आलाधिकारियों ने पहले की घटनाओं की तरह निरीक्षण किया और जल्द खुलासे के अपने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए ।

Advertisement

महिला की गला घोंटकर हत्या की आशंका

बरेली पुलिस के मुताबिक महिला की गलाघोंटकर हत्या की जाने की आशंका है। बताया यह भी जा रह है कि महिला अपने मायके सोमवार को गई थी ।।वहां से महिला को बैंक जाना था । पुलिस अब यह जांच करेगी कि क्या महिला बैंक गई थी कि नहीं ।इसके बाद भी आगे की कार्रवाही जारी रहेगी।

ग्रामीण ने महिला के शव पड़े होने की दी थी सूचना

एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि बुझिया जागीर के वीरेंद्र ने महिला के शव खेत मे पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद देखेने वाले ग्राम प्रधान के पति को घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तब लोगों ने देखा कि शव खेत में करीब 15 मीटर अंदर पड़ा था , जिससे यह संभावना बन गई महिला की हत्याकर शव को घसीटकर खेत के अंदर डाला गया है।

अब तक की घटना लगभग एक जैसी

मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांवों में महिलाओं की हत्याओं में एक जैसी समानता है। जैसे हत्या के समय महिलाओं का अकेला होना , वहीं महिला की उसकी साड़ी से उसके गला घोंटकर हत्या किया जाना। सबसे खास बात यह भी अब तक जिन महिलाओं की हत्याएं हुई है उनकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच की रही है।

 

 

घटना स्थल पर एसएसपी अनुराग आर्य

एसपी ग्रामीण का घटना पर बयान

एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्र ने मीडिया को बताया कि घटना के खुलासे के दो टीम लगाई गई है। प्रथम दृष्टि में महिला की गला दबाकर हत्या करना लग रहा है।

 

 

इन इन जगहों पर आए थे महिलाओं के हत्याएं के मामले

केस नंबर 1 । शाही के परतापुर में 5 मई को कलावती की हत्या का मामला सामने आया था। इस केस में कला देवी के परिवार ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। हालांकि पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। मृतिका के पति ने बताया कि उन्हें पहले यह लगा कि उनके पत्नी की हार्टअटैक के चलते मौत हुई है । बाद में जैसे जैसे ही क्षेत्र में हत्याओं के मामले सामने आए तो उसके बाद उन्हें लगने लगा कि उनकी पत्नी की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि उनके घर मामले के पूछताछ के लिए जिले के कई अधिकारी आये थे।

 

 

 

केस नंबर 02 । शाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर में 29 जून को महिला प्रेमवती की हत्या कर दी गई थी । इस केस में भी महिला की हत्या गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। और उसका शव भी जमीन पर उल्टा पड़ा मिला था। प्रेमवती (55)के परिजनों का कहना है कि प्रेमवती का भट्टे वालों से जमीन की खुदाई को लेकर विवाद चल रहा था , पर पुलिस ने मामले के खुलासे में जल्दी दिखाते हुए मृतिका के बेटे को पकड़ लिया और अपने हिसाब से उसे ट्रीटमेंट दिया , बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। वही परिजन रामनरेश का यह भी आरोप है कि उनका साफतौर पर यह कहना है कि उनकी मां की हत्या भट्टे मालिक ने कराई है। उन्हें इस संबंध में धमकी भी मिल रही है उनका पीछा करने के साथ फोन पर धमकी भी दी जा रही है।

 

केस नंबर 3।शाही थाना क्षेत्र के सेवा ज्वालापुर में 23 अगस्त को वीरवती की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का बरेली पुलिस ने खुलासा करते हुए वीरवती के कातिल मिश्री लाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मृतिका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या का खुलासा सही किया है। उन्हें यह मामला सीरियल किलर से जुड़ा नहीं लगता । वही वीरवती के पति का यह कहना जरूर है कि उनके केस में यह जरूर हुआ कि हत्या के वक्त उनकी पत्नी ने जो सोने चांदी के आभूषण पहने हुई थी । वह पुलिस ने बरामद कर नहीं दिए।

 

केस नंबर 4।मीरगंज थाना के गांव गुला में दलित महिला रेशमा देवी की हत्या कर दी गई थी। रेशमा का भी शव उल्टा और नदी के पास जमीन पर पड़ा मिला था। मृतिका के बेटे ने बताया कि उसकी मां मीरगंज के लिए ऑटो से निकली थी फिर उसका शव हत्या के दो दिन वाद नदी के किनारे सड़ी गली हालत में मिला था। पर उन्हें उम्मीद कम है कि उन्हें न्याय मिल पायेगा।

 

 

केस नंबर 5।शीशगढ़ थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव में 60 वर्षीय महमूदन की हत्या कर दी गई थी। और उसका भी शव गांव से कुछ दूरी पर मिला था पर उसके साथ किसी भी तरह की लूटपाट नहीं हुई थी। परिजनों के मुताबिक महमूदन का शव उल्टा और जमीन पर पड़ा मिला था। हालांकि पुलिस अभी तक इस हत्या का भी खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस ने हत्यारे की तलाश और सबूत जुटाने के लिए ड्रोन भी उड़ाया पर पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।

 

केस नंबर 6।शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लखीमपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर में महिला उर्मिला गंगवार की हत्या कर दी गई थी । इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप गया था। बाद में घटनास्थल के निरीक्षण के एसएसपी , एडीजी , आईजी सहित पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे थे। इस केस में भी महिला का शव जमीन पर उल्टा पड़ा मिला था कुल मिलाकर इस केस में भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।

 

 

केस नंबर 7।फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के थानपुर गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी मिहीलाल की 65 वर्षीय पत्नी ओमवती घास लेने के लिए खेत की गई थी। ओमवती का शव 9 नवंबर को जंगल से बरामद हुआ था। इस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

 

 

केस नंबर 8 ।: शाही थाना क्षेत्र के गांव खेऊ गंटिया निवासी भीमवती का 19 नवंबर को अधजला शव बरामद मिला था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पति नैपाल सिंह को जेल भेज दिया था।

 

केस नंबर 9।शाही थाना के गांव खैरसैनी निवासी दुलारो देवी महिला का 20 नवंबर को गांव विक्रमपुर के गन्ने के खेत में महिला का शव मिलने था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था।

 

 

केस नंबर 10।शाही थाना क्षेत्र के गांव खेऊ गंटिया निवासी भीमवती का 19 नवंबर को अधजला शव मिला था।पुलिस ने महिला के पति नैपाल सिंह को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया था।

 

केस नंबर 11। शाही थाना क्षेत्र के गांव खैरसैनी की दुलारो देवी का 20 नवंबर को गांव विक्रमपुर के जंगल के पास गन्ने के खेत में महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था।

 

क्या सीरियल किलर घटना को दे रहा है अंजाम !

बरेली के शीशगढ़ , शाही , मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई महिलाओं की हत्याओं के बाद लोग यह कहने लगे कि कोई सीरियल किलर इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हालांकि इन हत्याओं को करने के तरीके से इस बात पर हल्का बल भी मिल रहा है। वही दूसरी इस थ्योरी पर भी क्षेत्र में चर्चा है कि कोई मानसिक रोगी इस क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहा है , या फिर वह व्यक्ति इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिसके परिवार में इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो । तीसरी चर्चा इस बात पर भी है कि हत्यारे निजी रंजिशों को चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे और उस तरीके को अपना रहे है जो कि पूर्व में हत्या में हुआ है।

Related posts

प्रेमिका की मां ने बेटी के प्रेमी की चप्पल से की पिटाई  , दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

साले के बेटे के नामकरण में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत 

newsvoxindia

पुलिस ने 6 तस्करों को लाखों की कीमत की अफीम और स्मैक के साथ किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment