उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिका की पुराने रोडवेज स्थित होटल प्रीत होटल में हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि महिला आजम नगर के युवक के साथ होटल आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।शुरुआती जांच में पुलिस को इस बात की आशंका है कि महिला होटल में दो दिन पहले आई होगी और उसके साथ आये किसी व्यक्ति ने उसकी हत्या की होगी।
महिला की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के आसपास रही होगी। पुलिस मौके पर पहुंची और रूम खुलवाया तो कमरे का ac चल रहा था । कमरे में से बदबु आ रही थी।घटना की जानकारी होते ही एसपी राहुल भाटी सीओ पंकज श्रीवास्तव , कोतवाल दिनेश शर्मा के साथ तमाम फ़ोर्स मौके पर पहुंचे । पुलिस ने होटल प्रबंधक से महिला की आईडी प्रूफ मांगा तो वह नहीं दिखा सका बात में होटल स्टाफ द्वारा होटल में महिला के साथ आये युवक की आई डी दी ।
होटल से मिला मोहम्मद आलम मोहम्मद हशनन कुरेशी का आधार
होटल का कमरा नंबर 07 को बुक कराने के लिए मोहम्मद आलम ने अपनी आईडी जमा की थी इसके बाद ही उसे होटल का रूम दिया गया था। हालांकि बताया यह भी जा रहा है होटल का कमरा बुक कराने वाले ब्यक्ति ने पहले कमरा नंबर 05 लिया था बाद में उसने कमरा नंबर 07 को बुक किया था।
कमरे से महिला का बुरखा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटना स्थल से जो कपड़े मिले है उसके मुताबिक महिला मुस्लिम समाज से है। जल्द महिला की पहचान करवा ली जाएगी।
खून से लतपथ था शव
कोतवाली पुलिस को जैसे ही होटल प्रीत में शव मिलने की सूचना मिली थी तो मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का शव खून से लतपथ पड़ा था गले के पास वाले एरिया से खून निकल रहा था। पुलिस का यह भी मानना है कि शव 8 से 10 घंटे की अवधि का है।
एसपी सिटी बोले जल्द हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी राहुल भाटी ने बताया कि 12 बजे कोतवाली पुलिस को पुराना रोडवेज स्थित होटल में एक महिला की हत्या के बाद शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस को महिला को लाने वाले व्यक्ति की आईडी मिली है जल्द उसे गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।