गलती हो गई साहब , अब नहीं करेंगे , पुलिस पर हमला करने वाले हवालात में रोते दिखे

SHARE:

 

बरेली । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में सुधार दिया । यही वजह है कि वह यह कहते हुए नजर आ रहे है कि साहब गलती हो गई, अब नहीं करेंगे । दरसल यह नजारा प्रेमनगर कोतवाली का जहां पुलिस की टीम पर हमला करने वाले लोग हाथ जोड़कर यह कहते हुए नजर आ रहे है कि साहब गलती हो गई ,अब नहीं करेंगे। यह बात थाना परिसर में पुलिस के सामने हुई परेड में एक बार नहीं अनेक बार कहते हुए नजर आयेम

 

दरसल यह प्रेमनगर पुलिस की डोज का कमाल है जिसके चलते यह खुद ही अपनी गलती मान रहे है । प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बाके की छाबनी में जुआ खेल रहे लोगों को टोकने के मामले में आक्रोशित जुआरियों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। उस समय भीड़ के सामने पुलिस कमजोर हो गई थी अब पुलिस ने सबक सिखाते हुए दबंगो को ऐसा सजा दी कि खुद अब ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे है। पुलिस की इस कार्रवाई का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है ।

 

 

जाने पूरा क्या है मामला

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बाके की छाबनी में दिवाली की रात कुछ दबंगों ने पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने से रोकने से नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक एसआई , एक कांस्टेबल घायल हो गया। बताया जाता है कि प्रेमनगर पुलिस की एक टीम बाके की छाबनी में गश्त पर गई थी ।

 

 

 

इसी दौरान होली चौके के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे , जब पुलिस ने टोका तो 40 से 45 लोग आ गए और गाली गलौच करते हुए पुलिस टीम पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। इस हमले में एसआई शुभम कुमार , कांस्टेबल मनीष के ऊपर लाठी डंडे, पत्थर , से हमला कर दिया जिसमें वह दोनों घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

प्रेमनगर पुलिस ने घटना के संबंध में 13 से 14 नामजद , 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 121(1), 132, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व आपराधिक कानून संशोधन की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घटना के संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 9 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!