बरेली। दिल्ली के इंद्रलोक के चर्चित केस में सस्पेंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार की बहाली को लेकर गुरुवार को शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महानगर प्रमुख धनपाल सिंह ने रोष जताते हुए कहा कि 8 मार्च को दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कुमार को निलंबित किया गया। जबकि लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा था।
इसकी शिकायत मिलने के बाद इंद्रलोक चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और लोगों को सड़क खाली करने के लिए कहा लेकिन लोगों ने बातों को अनसुना कर दिया। इससे तैश में आकर मनोज लोगों को धक्का मारकर सड़क से दूर करने लगे। इस पर विशेष समुदाय ने उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कहा तक सही है आप यातायात बाधित करके नमाज अदा करें।शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी ने मांग करते हुए कहा संविधान को मानने वाले और इस देश के नागरिक होने के नाते सब इंस्पेक्टर मनोज पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से उनका निलंबन समाप्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मिथुन चौधरी, सचिन, पंकज कुमार,आदेश, इंद्रपाल, देवांश पाठक,किशन,यश,संतोष कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।