Bareilly News (बरेली ): बहेड़ी पुलिस ने बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा था।
Advertisement
बहेड़ी और शेरगढ़ पुलिस संयुक्त रूप से शनिवार रात को ग्राम राजू नगला गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल से एक संदिग्ध आता हूँ देखा , जब पुलिस ने उसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो बदमाश बाइक मुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा , जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने के मकसद से फायरिंग कर दी ।
पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया । बदमाश का बहेड़ी सीएचसी में इलाज चल रहा है। और उसकी हालत भी खतरे से बाहर है। पुलिस की पूछताछ में बदमाश सतीश जाटव ने शेरगढ़ में बाइक लूट के हत्या करने की बात को भी स्वीकारा है। इससे पहले भी उसने एक अन्य लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था ।
पुलिस ने लूट कर हत्या करने वाले गैंग का किया था खुलासा
बरेली पुलिस ने कुछ दिन पहले 6 बदमाशों को पकड़कर तीन लूट की घटनाओं का खुलासा किया था जिसमें बदमाशों ने दो लूट की घटना के लिये बाइक लूटने के बाइक सवारों को डंडा मारके हत्या कर दी थी।
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि बहेड़ी और शेरगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में सतीश जाटव के नाम के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास एक अवैध तमंचा , कई कारतूस, एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है।