News Vox India
नेशनल

पति ने दूसरा निकाह कर विवाहिता को पीटकर तीन तलाक देकर घर से निकाला

 

शीशगढ़।दूसरे निकाह का विरोध करने पर ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।गाँव जाफरपुर निवासी नफीस वी पुत्री अब्दुल मजीत ने पुलिस को वताया कि उसका निकाह 5साल पहले असगर अली पुत्र अकबर अली निवासी दुनका थाना शाही के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार हुआ था।

 

 

निकाह के बाद ससुरालियो ने मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।तीन साल पूर्व पति ने दूसरा निकाह कर पीटकर घर से निकाल दिया।तब से पीड़िता मायके में रह रही थी।आरोप है कि 18जनवरी 2025 को विवाहिता अपनी ससुराल पहुँची तो ससुरालियो ने पीटकर तीन वार तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति असगर अली,अकबर अली,अनीस बानो,अथहर,फराह और आरफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

गज पर सवार होकर आएंगी मां ,धनधान्य की करेंगी बरसात, 26 सितंबर हो रहे है नवरात्र ,

newsvoxindia

मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या

newsvoxindia

75 वें स्वतंतत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : निवेदक : newsvoxindia.com 

cradmin

Leave a Comment