बरेली। झुमके के रूप में देश विदेश में पहचान रखने वाला बरेली शहर हमेशा से बॉलीवुड में किसी ना किसी रूप में अपनी पहचान को जिंदा रखता है। कई फिल्मों के नाम बरेली को जोड़कर रखे गए है तो कई फिल्मों में बरेली के झुमके को कई गानों में इस्तेमाल किया गया है।
इसी क्रम में आज बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आलिया भट्ट के साथ अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रोमोशन के लिए बरेली के झुमके चौराहे पर पहुंचे और अपनी फिल्म का प्रचार किया। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने झुमका चौराहे पर पहुंचते ही सबसे पहले अपने फैन की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। और झुमके के नीचे खड़े होकर दोनों कलाकारों ने फ़ोटो भी खिंचाए।
देखिये यह वीडियो
इसके बाद रणवीर और आलिया अपनी सुरक्षा का दायरा तोड़ते हुए अपने फैन के पास पहुंचे । वह कुल मिलाकर झुमका चौराहे पर 15 मिनट तक रुके इसके बाद वह अपने होटल की ओर रवाना हो गए।
आलिया के कानों में भी दिखी झुमकी
बरेली पहुंची आलिया साड़ी में बेहद सुंदर दिख रही थी, उनके कानों में झुमकी भी दिखाई दे रही थी। वही रणवीर सिंह भी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे । आलिया और रणवीर के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए पागल थे । दोनों कलाकारों ने अपने फैनों को निराश भी नहीं किया।
बरेली के सर्राफ बाजार में तैयार होता है झुमका
बरेली के प्रसिद्ध सर्राफ व्यापारी अनिल मराठा बताते है कि बरेली की झुमकी हल्की और बड़े आकार में होती है इसलिए लोग बरेली की झुमकी ज्यादा पहनना पसंद करते है और इनका निर्माण भी बरेली में होता है | देश के अन्य जगहों की बनी झुमकी बजन में काफी भारी होती है |