News Vox India
नेशनलमनोरंजनराजनीतिशहर

बहेड़ी के फहद  की दुल्हनियां बनी फिल्मी अदाकारा स्वरा

 
मुमताज ,
 
Advertisement
-मुंबई में कोर्ट मैरिज रचाई -16 मार्च को दिल्ली में होगा शादी का जश्न, -19 को बरेली के रिज़ॉर्ट में होगी  पार्टी

बहेड़ी। मशहूर एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने  बहेड़ी के फहद से शादी रचा ली। फहद महाराष्ट्र के सपा युयः विंग के प्रदेश अध्यक्ष है।   संबंध में स्वरा ने  वीडियो ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की है. फहाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रीट्वीट कर लोगों को दोनों की शादी की जानकारी दी है । समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद बरेली स्थित बहेड़ी के रहने वाले हैं और कॉंग्रेस नेता और समाजसेवी ज़िरार अहमद के पुत्र है। यहां के लोगो को जैसे ही दोनों की शादी की जानकारी लगी, तो खुशी का माहौल हो गया।  स्वरा से विवाह करने वाले बहेड़ी के फहद बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में वे 3 भाई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बहेड़ी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता अबू आजमी उस समय फहद के घर पर पहुंचे थे.

मशहूर एक्टर और सपा नेता ने इस साल 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगाई थी। और 16 फरवरी को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। स्वरा ने खुद गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया और लोगों को इस बात की जानकारी दी। बताया जाता है कि 16 मार्च को दिल्ली के एक होटल में विधि विधान से शादी की रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद यहां नैनीताल रोड स्थित एक रिज़ॉर्ट में वालीमे का इंतज़ाम रखा गया है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।

Related posts

बरेली की डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए : जिलाधिकारी

newsvoxindia

आजाद पार्टी के सुप्रीमों पर कार सवार बदमाशों का जानलेवा हमला , बाल बाल बचे चंद्रशेखर आजाद रावण,

newsvoxindia

Leave a Comment