बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में अजीबों गरीब मामला सामने आया है जहां तांत्रिक द्वारा कही बात को सच मानने के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसका आज बरेली पुलिस ने खुलासा कर दिया । दरअसल 16 नवंबर को रूपवती नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने घटना के सबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया । पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस सहित , एक मोटर साइकिल , हेलमेट को बरामद किया है। बारादरी पुलिस के मुताबिक रूपवती की हत्या की साजिश सार्थक पुत्र रंजीत ने रची थी। सार्थक अपनी बहन पायल की मौत की वजह को रूपवती मानता था ।
इस वजह से सार्थक ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए सागर , और निखिल चंद्रा के मिलकर हत्या का प्लान रचा था। 16 नवंबर की रात को जब रूपवती बारात घर के पास खड़ी तभी सार्थक ने इशारा करके बताया कि यही रूपवती है। इसके बाद बाइक पर बैठे आरोपियों ने गोली मारकर रूपवती की हत्या कर दी थी।