ट्रैक्टर की टक्कर में सिंघाड़ा बेचने वाले की मौत

SHARE:

बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार सिंघाडा बेचने वाले को रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बाद में अस्पताल ले जाते हुए सिंघाडा बिक्रेता की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

थाना नवाबगंज क्षेत्र गांव टाह प्यारी नवादा निवासी 45 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र जानकी प्रसाद सिंघाडा बेचने का काम करता था । वह सिंघाड़ा बेचने भोपतपुर अड्डा पर गया था इसी दौरान वह सिंघाड़ा बेचकर मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में गांव नंदपुर और टाह प्यारी नवादा के बीच में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

 

 

जब परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरीश कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी संगीता देवी और चार बच्चों का छोड़ गया है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है । नवाबगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!