News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

हाफिजगंज में कार पलटने से सगे भाई बहनों की मौत ,

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को आज सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार पलट गई जिसमें सगे दो भाई बहनों की मौत हो गई साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार सवार भंडसर निवासी मंगलवार करीब चार बजे हल्द्वानी से लौट रहे थे। इसी बीच कार हाफिजगंज में कार खाई में पलट गई। जिसके चलते भाई-बहन की हादसे में मौत हो गई।

Advertisement

 

 

वहीं घटना में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) अपनी बड़ी बहन खुशनुमा के हल्द्वानी में अस्पताल में भर्ती बहन को देखकर लौट रहे थे । उनके साथ उनके भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और बन्ने की पत्नी सीमा और चालक युनुस संग भी कार लेकर गया था । बाद में वापसी करते हाफिजगंज में हादसा हो गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

 

हाफिजगंज पुलिस ने बताया कि कार में पलटने से सगे दो भाई बहनों की मौत हो गई साथ में अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

एक दिन प्रत्याशी के साथ : कम उम्र के युवाओं को मात देते है मेयर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर,

newsvoxindia

उत्तर प्रदेश की सीमाओं में  पड़ोसी राज्यों से नहीं आ सकेंगे गौवंशी , सूबे में लागू हुई राज्याज्ञा : मंत्री धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख कीमत की अफीम साथ  तीन गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment