बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को आज सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार पलट गई जिसमें सगे दो भाई बहनों की मौत हो गई साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार सवार भंडसर निवासी मंगलवार करीब चार बजे हल्द्वानी से लौट रहे थे। इसी बीच कार हाफिजगंज में कार खाई में पलट गई। जिसके चलते भाई-बहन की हादसे में मौत हो गई।
वहीं घटना में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) अपनी बड़ी बहन खुशनुमा के हल्द्वानी में अस्पताल में भर्ती बहन को देखकर लौट रहे थे । उनके साथ उनके भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और बन्ने की पत्नी सीमा और चालक युनुस संग भी कार लेकर गया था । बाद में वापसी करते हाफिजगंज में हादसा हो गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
हाफिजगंज पुलिस ने बताया कि कार में पलटने से सगे दो भाई बहनों की मौत हो गई साथ में अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।