बरेली। ईसाई समाज ने मणिपुर की घटना के विरोध में आज शांति मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बरेली एसीएम प्रथम को सौंपा। शांति मार्च में मसीह समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रोटेस्ट करने वाले मसीह समाज के लोगों ने अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती को अपने साथ लिए हुए थे ,जिसमें सरकार से मणिपुर की जारी हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की बात लिखी थी।
इस मौके पर पास्टर विलियम सैमुअल ने कहा मणिपुर में तीन महीने से हिंसा जारी होने के साथ ईसाई समाज के अत्याचार हो रहे है। धार्मिक स्थल को भी जलाया जा रहा है। वह बड़े दुख के साथ जिला अधिकारी बरेली को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन के द्वारा सरकार से मणिपुर में चल रही हिंसा को रोकने की मांग कर रहे है।

फादर हेरोल डिकोना ने कहा कि हम सभी मसीह समाज ने आज शांति मार्च निकाला आया है। जिसके द्वारामणिपुर में शांति बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि केंद्र और राज्यसरकार चाहे तो स्थिति एक ही दिन में हो सकती है।