ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अपनी सेहत का ध्यान रखें माता-पिता को प्रसन्न करने का प्रयास करें व्यापार क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।
वृष, आज पूजन परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं जीवन में आनंद बना रहेगा धन की वृद्धि होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगाम
मिथुन, आज के दिन विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे।
सिंह, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आएगी विरोधी काम बिगाड़ने का प्रयास करे अपने कार्य को योजना सहित पूर्ण करें
कन्या , आज के दिन स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है स्वास्थ्य का ध्यान रखें पिता से सलाह करें धन लाभ का योग है।
तुला, आज के दिन अनायास मन में चिंता आ सकती है व्यापार को लेकर भाग दौड़ अधिक हो सकती है।
वृश्चिक, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में विस्तार होगा व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
धनु, आज के दिन शत्रुओं से सावधान रहें व्यापार को नए तरीके से करने में लाभ होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर, आज के दिन रुका हुआ पैसा मिल सकता है उधार देने से बिल्कुल बचे।विवादित कार्यों से दूर रहे।
कुंभ, आज के दिन व्यापार में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा कोर्ट कचहरी के मामलों में दौड़ भाग ज्यादा हो सकती है।
मीन, आज के दिन राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त होगा शत्रु पराजित होंगे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
मार्गशीर्ष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
12 दिसंबर 2024
दिन गुरुवार
द्वादशी तिथि
राहुकाल दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक
शुभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 तक सायं