कांग्रेस का 8 वें दिन अनशन समाप्त , नगर आयुक्त ने जूस  पिलाकर अनशन कराया समाप्त ,30 नंवबर तक लगेगी नेहरू की प्रतिमा

SHARE:

बरेली । पूर्व पीएम  जवाहर लाल की मूर्ति की लगाने को लेकर 7 दिनों से चल रहा है अनशन आज प्रशासन के आश्वासन के साथ समाप्त हो गया। गांधी पार्क पहुंचे नगर आयुक्त संजीव मौर्या ने अनशनकारियों को लिखित में एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि 30 नवंबर तक चाचा नेहरू की मूर्ति को लगवा दिया जाएगा ।

Advertisement

 

 

इस बात को सुनकर अनशनकारी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया । साथ मे यह भी कहा कि अगर 30 नवंबर तक प्रतिमा नहीं लगती है तो वह फिर अनशन पर बैठेंगे। वही नगर आयुक्त के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल ने भी कांग्रेसियों को कहा कि  30 नवंबर तक चाचा नेहरू की मूर्ति उसी स्थान पर लगा दी जाएगी । जिस स्थान पर थी।  इसके बाद अधिकारियों ने अनशन पर बैठे अधिकारियों को जूस और लड्डू खिलाकर अनशन को समाप्त करा दिया। इसके बाद अनशन पर बैठे बाबा विजय योगी का अनशन समाप्त कराया गया ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!