News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

शहर में निकली 165 वर्षो पुरानी रामबारात , हुरियारों ने जमकर खेली

 बरेली । 165 वर्ष पुरानी अनोखी फागुनी रामलीला की रामबरात कड़ी सुरक्षा के बीच धूम धाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में हुलियारे रंगों से सराबोर नजर आए, और श्री राम भगवान रहा अन्य देवी देवताओं की झांकियों ने मनमोह लिया । बमनपुरी स छोटी होली पर निकलने वाली राम बारात कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही है।
इसके लिए पहले से ही पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चार सीओ व चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी और एलआईयू भी तैनात किया गया है। राम बारात के मार्ग में घरों की छतों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस राम बारात की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। यह राम बारात देश की अनोखी रामबारात है।
यह फागुनी मास में रामलीला के मंचन करने के बाद  यह रामबारात 165 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। इस रामबारात में दूर दूर से लोग होली खेलने आते है, तो वही होली में एक दूसरे पर रंग डालने के लिए पार्टी बंदी भी होती है, इसमें अनोखी पिचकारियां और उपकरणों का प्रयोग होता है जिससे दूर तक रंगों की बौछार की जा सके।
रामलीला कमेटी इंचार्ज  दिनेश पांडेय ने बताया कि  बरेली की यह रामलीला बहुत ही प्रसिद्ध रामलीला है और इसी के तहत निकाली जाने वाली यह अनोखी रामबारात भी विश्व प्रसिद्ध है। यह रामबारात में 164 साल पुराने लकड़ी के रथ को सजाया गया है। रामलीला की शुरुआत दौर से ही हर वर्ष रथ को सिर्फ राम बारात के लिए ही निकाला जाता है। इसी  रथ पर भगवान श्रीराम, देवी सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के स्वरूप सवार होकर शहर में निकले है।
यात्रा की शुरुआत रामलीला सभा के अध्यक्ष राजू मिश्रा मोर्चाबंदी के साथ की। राम बरात में नृसिंह मंदिर से एक रथ व दो ट्रॉलियां निकलेंगी। इसके बाद कुतुबखाना पर चाहबाई की ओर से आ रहीं अन्य झांकियां भी इसमें शामिल होंगी। वही इस रामबारात में बरेली और आसपास के शहरों से भारी संख्या में हुलियारे आते है और जमकर होली खेलते है। वही रामवारात की सुरक्षा के लिए समाजसेवियों को जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के लोग शामिल है।उनको लगाया गया विशेष जिम्मेदारी देकर ।
एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मार्ग पर लगातार निगरानी की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर 4 सीओ फोर्स के साथ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा चार थाना प्रभारी, 12 इंस्पेक्टर, 59 दरोगा, 131 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 24 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा छह क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। जिसमें 50 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि राम बारात के मार्ग पर जगह-जगह पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की हो रही है। सादे कपड़ों में पुलिस भीड़ में शामिल होकर खुराफातियों पर नजर रखे हुए हैं।

Related posts

मुकदमा वापस न लेने पर हथियारों से लैस दबंगो ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला।

newsvoxindia

ये चार नाम वाली लड़कियों की नाक पर ही रहता है गुस्सा!

newsvoxindia

पशुओं को खेत में लाने से मना करने युवक पर चाकू हमला – पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment