ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन मित्रों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा शत्रु शांत होंगे व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है।
वृष,आज के दिन धन आगमन का योग हैं मानसिक चिंता को लेकर सावधान रहने की जरूरत है परिवार का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन, आज के दिन करियर तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट या इन्वेस्टर मिल सकता है जो आपके लिए फायदेमंद होगा जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
कर्क,आज के दिन फाइनेंशियल सिचुएशन आपकी स्ट्रांग रहने वाली है स्वास्थय संबंधी छोटी-मोटी प्रॉब्लम हो सकती है।
सिंह ,आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यर्थ के खर्चों से बचना होगा आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। अपने पार्टनर को डेट पे ले जाने के लिए प्लान करें।
कन्या,आज के दिन व्यापार में अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी आपका का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है।
तुला , आज का दिन थोड़ा हलचल भरा साबित हो सकता है लव लाइफ में प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन निकालने पर फोकस रखें वाद-विवाद से दूरी बनाएं।
वृश्चिक , आज के दिन आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी आज का आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर साबित हो सकता है। आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन डगमगा सकती है।
धनु ,आज के दिन कार्य को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी अत्यधिक कार्यभार के चलते आपकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बिगड़ सकता है।
मकर आज के दिन किसी डील से भारी मात्रा में धन का आगमन हो सकता है। व्यापारियों को पार्टनरशिप करते दौरान सोच समझकर जरूरी डिसीजन लेने की सलाह दी जाती है।
कुंभ ,आज के दिन सिंगल लोगों को प्रपोज करने के लिए अभी एक दो दिन का इंतजार करना चाहिए। सेहत का ध्यान दे।
मीन,आज के दिन आपके जीवन में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं लंबे समय से विवाह के लिए लोगों को शादी के लिए फैमिली का सपोर्ट मिल सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
माघ मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
20 जनवरी 2025
दिन सोमवार
षष्ठी तिथि, हस्त नक्षत्र
राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 से 10:30 तक
लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 बजे तक