News Vox India
नेशनलराजनीति

नमामि गंगे को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना कहा जवाबदेही किसकी ?

 

पीलीभीत : पीलीभीत सांसद इन दिनो वरुण गांधी सरकार पर हमलावर है।  उनके तरकस से  एक से बढ़कर तीर निकल रहे है।  वह सरकार की अग्निवीर योजना के साथ अन्य घटनाओं को लेकर भी सरकार  की अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना कर चुके है।  वरुण गांधी ने एक ट्ववीट करके राजनीतिक  गलियारों  में सनसनी मचा दी है।  इस बार वरुण गांधी ने नमामि गंगे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा।इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? वरुण गाँधी के ट्वीट का लोग काफी संख्या में समर्थन भी कर रहे है। बता दे कि वरुण गाँधी ने अपने ट्वीट के साथ जो वीडियो ट्ववीट की है उसे 90 हजार से अधिक लोग देख चुके है।  2204 लोगों ने उस पर  प्रतिक्रिया  दी है।  6  हजार से अधिक लोगों ने लाइक करके उनकी बात का समर्थन भी किया है।

Related posts

 इज्जतनगर में गाय बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी , पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में रहेगा उच्च का चंद्रमा और सूर्य भगवान की पूजा से मिलेगी अपार ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

मोदी-योगी-अमित शाह सबसे ज्यादा झूठ बोलते है : असुद्दीन ओवैशी

cradmin

Leave a Comment