News Vox India
नेशनल

आर्थिक तंगी में अधेड़ ने की आत्महत्या , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

बरेली ।  देवरनियां कोतवाली  क्षेत्र में एक अधेड़ ने आर्थिक तंगी और बेटी की शादी करने की चिंता में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  आज ग्राम पंचायत  खड़ाराम नगर  के जंगल में अधेड़  का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।  जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो उसके बाद देवरनिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद स्थानीय लोगों से  शिनाख्त कराई तो शव गांव के ही  विजय पाल रस्तोगी का निकला ।  पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।देवरनिया  पुलिस ने बताया  कि  विजय पाल  की पत्नी रामा देवी ने 2 जनवरी 2025 को गुमशुदा दर्ज कराई थी । मृतक अपने घर से  बिना बताये घर से तीन दिन पूर्व चला गया था । मृतक की पत्नी रामा देवी ने  बताया कि उसके पति के गले में एक गाठ थी । उसका काफी समय से इलाज चला रहा था ।
डा॰ ने जाँच में गले में कैंसर बताया था । वह डिस्प्रेसन में रहते थे । प महिला ने यह भी बताया कि उसका बड़ा बेटा रुद्रपुर में एक कम्पनी में काम करता है । बड़ी लड़की पूजा का रिश्ता तय कर दिया था ।अप्रैल में बेटी की शादी थी ।  बीमारी और अपनी आर्थिक  तंगी के चलते उसके पति ने  सुसाइड कर लिया ।इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र  की  ग्राम पंचायत खडाराम में एक शव के लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है ।

Related posts

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सफेद वस्त्र पहन कर करें मां दुर्गा की आराधना, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

घर में ही तैयार हो रही थी स्मैक , पुलिस ने दो युवकों के पास 5 करोड़ की स्मैक की बरामद

newsvoxindia

आज शुक्ल योग में हनुमान जी की पूजा से मिलेगी अपार समृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment