News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

वाल्मीकि जयंती पर विशेष : भगवान वाल्मिकी प्रकटोत्सव पर सत्संग एवम विशाल भंडारे के साथ शोभा यात्रा का आयोजन,

बरेली: जिले में आज वाल्मीकि जयंती बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास  के साथ मनाई जाने की सूचना है । इस मौके पर वाल्मीकि समाज ने बिहारीपुर से वाल्मीकि शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई।  जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।  वाल्मीकि समाज के लोग इस मौके पर डीजे पर जमकर थिरकते हुए नजर आये।  वही प्रशासन ने शोभा यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त इंतजाम किये थे। हालाँकि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षाकर्मी नदारद ही दिखे।  आपको बता दें कि शहर में वाल्मीकि सद्भावना मेला भी आयोजित हो रहा हैं ,जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों के साथ वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग शिरकत कर रहे हैं।

Advertisement

 

वही दूसरी ओर सृष्टिरचियता भगवान वाल्मीकी जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज के सौजन्य से जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में वाल्मीकी सत्संग विशाल भंडारे एवम शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाने का आयोजन सिटी सब्जी मंडी स्थित वाल्मीकी मंदिर के निकट किया गया। जिसमें भगवान वाल्मीकी जी का भव्य दरबार सजाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप मेयर डॉक्टर उमेश गौतम एवम कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने वाल्मीकी जी की आरती एवम पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस बीच पूर्व जिलाध्यक्ष (भावाधस) विजय वाल्मिकी, पुनीत वंशज जिला प्रभारी, अमित कुमार जुगनू और देवेश आर्य ने संयुक्त रूप से द कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार,भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता अंबरीश कठेरिया,विनोद पागरानी ,मनोज थपलियाल, पूर्व मेयर श्रीमती सुप्रिया ऐरन, डॉक्टर अनीश बेग, फरीदपुर के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह , सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, शिवसेना के रवि सोनकर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जवाहर लाल, आदि अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर एवम स्मृति चिन्ह देकर भावाधस की ओर से किया गया।बाद में कार्यक्रम में आए सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया गया ।जिसके बाद कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

 

 

शोभायात्रा में सबसे आगे वाल्मिकी समाज का प्राचीन धर्मरथ चल रहा था जिसमें भगवान वाल्मिकि के साथ लव कुश के सुंदर प्रतिरूप अत्यंत ही मनमोहक लग रहें थे ।
शोभा यात्रा में हिंदू देवी देवताओं सुंदर झांकियां सबका मन मोह रही थी। शोभा यात्रा का रास्ते में तमाम जगह पर विभिन्न धार्मिक एवम सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।शोभा यात्रा सिटी सब्जी मंडी से चल कर बिहारीपुर होती हुई रोडवेज कालीवाड़ी से निकल कर ईट पजाया चौराहा होते हुऐ ब्रह्मपुरा वाल्मिकि मेला प्रांगण में पहुंची वहां मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। तत्पचात शोभायात्रा वापस सिटी वाल्मिकि मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। जिसमें झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

शोभायात्रा के सफल संचालन में बरेली पुलिस एवम प्रशासन एवम सिविल डिफेंस का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर पार्षद रंजीत वाल्मिकि, नरेश पाल, चंचल वाल्मिकि, रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजकुमार , विजय वाल्मिकि,प्रशांत बाबू, अंबरीश कठेरिया, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार,पुनीत वंशज, देवेश आर्य, सोनू लाल अभिषेक भारती, गब्बर सिंह, अश्वनी भारती, शोभित कुमार, उमेश कठेरिया सुमित कठेरिया गोविन्द बाबू मुकेश वाल्मिकि,शरद कुमार,तुषार, ऋतिक वाल्मिकी, अजीत वाल्मिकी गुड्डू नवादा, आदि, सिद्ध, सौरव वाल्मिकि आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

 बहेड़ी में मतदान के मद्देनजर पूरे जनपद में कल रहेगा अवकाश 

newsvoxindia

गांव से घर लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

newsvoxindia

मौलाना  तौकीर रज़ा ने लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न देने पर जताया एतराज

newsvoxindia

Leave a Comment