News Vox India
नेशनल

किसान की बगल में सांप ने काटा , परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

बरेली  खेत की रखवाली के लिए गए एक  किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। किसान ने किस तरह से  सांप काटने जाने  की खबर अपने परिजनों तक पहुंचाई उसके बाद खेत पर पहुंचे घरवालों ने किसान को लेकर बरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने किसान को भर्ती करके उसे अपने देखरेख में ले लिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि किसान को सही समय पर परिवार के लोग ले अस्पताल ले आ आये जिस वजह किसान की जान को कम खतरा है।वह जल्द स्वस्थ्य हो जाएगा। किसान के परिजनों ने बताया कि थाना बिशारत गंज क्षेत्र के गांव खजुआई निवासी 50 वर्षीय रामपाल  किसान खेत पर सो रहा था  तभी तड़के सुबह  साप ने किसान के बगल में  काट लिया और खेत में भाग गया। बाद में किसान की हालत बिगड़ने लगी इसके बाद आनन फानन में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
किसान रामपाल पुत्र गनपत राम ने बताया कि वह  अपने खेत में बाजरा रखा रहा था ।खेत में बने टांड़ पर सो गया था । सोते समय सुबह 4 बजे के लगभग सांप ने बगल में काट लिया । इसके बाद उसे  घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया ।

Related posts

आज एकादशी पर मंगल राशि में चंद्रमा करेगा मंगल ही मंगल- करें भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

फुफेरे भाई से बदला लेने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेकसूर की हत्या , ऐसे हुआ खुलासा

newsvoxindia

आज शुक्ल योग में बरसाएंगे शनि देव कृपा ऐसे करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment