बरेली । प्रेम नगर क्षेत्र के क्षेत्र के गुटका व्यवसायी अमित भारद्वाज के घर बुधवार सुबह इनकम टैक्स की रेड पड़ी। अचानक पड़ी कार्रवाई से अमित के परिवार में हड़कंप मच गया । इस दौरान घर मे मौजूद लोगों को टीम ने कार्रवाई पूरा होने तक घर मे रखा । जो बाहर थे उन्हें अंदर नहीं लिया गया । खबर लिखे जाने तक अमित भारद्वाज के खिलाफ इनकम टैक्स की यह कार्रवाई उनके कई ठिकानों पर जारी है।
सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति और टैक्स में हेरा फेरी को लेकर की जा रही इनकम टैक्स की कार्रवाई की जा रही है।अमित भारद्वाज गगन गुटका एजेंसी के साथ-साथ बरेली के राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है । और हिंदू संगठनों का संचालन भी करते हैं। इस बीच अमित भारद्वाज की तबियत भी बिगड़ गई इसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।