News Vox India
नेशनल

नाबालिग  लड़की को भगा ले जाने के मामले में महिला सहित पांच पर रिपोर्ट

 

बहेड़ी। नाबालिग  लड़की को घर से बुलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि लड़की घर से सोने के जेबरात भी अपने साथ ले गई है।
थाना बहेड़ी के एक व्यक्ति का कहना है कि बीती 01 फरवरी की रात 10 बजे जब उसके जब  पुत्र घर पर नही थे तब गांव की ही फरीन पुत्री अच्छन उसके घर आई और उसकी 15 साल की नाबालिग  लड़की को वहाने से बुलाकर घर के बाहर ले गयी।

 

 

आरोप है कि घर के बाहर मुस्तकीम निवासी  बरेली व अच्छन पुत्र सद्दन व मुजीब पुत्र जमील व मोईन पुत्र अच्छन निवासीगण निवासी  बहेड़ी कार से खडे थे। इसके बाद उक्त सभी लोग उसकी पुत्री को बहला – फुसलाकर अपने साथ ले गये। उसकी पुत्री घर से एक तोला सोने के झाले, एक तोला सोने की चूड़ी अपने साथ ले गई है। लड़की को वापस करने के लिये वह आरोपियों के  पास दिन रात चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी लड़की को वापस नही किया। शिकायत के बाद पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान आज , 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार लड़ रहे है चुनाव 

newsvoxindia

इश्क से बेहतर चाय है : इस स्लोगन से चाय के पीने वालों की बड़ी संख्या, जानिए कौन है इस चाय के दुकान के मालिक

newsvoxindia

रामपुर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य जनरल बीके सिंह द्वारा हुए सम्मानित , यह रही वजह 

newsvoxindia

Leave a Comment