– रंग-बिरंगे चेहरे लेकर सड़कों पर निकलेंगी हुरियारों की टोलियां
– राशि के अनुसार रंगों से होली खेलना लोगों के लिए रहेगा शुभ
बुधवार को दिन निकलते ही होली का हुड़दंग शुरू हो जाएगा। सड़कों पर जमकर रंग-गुलाल उड़ेगा। लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे। रंग-बिरंगे चेहरे लेकर सड़कों पर हुरियारों की टोलियां निकलेंगी। गीत-संगीत की थाप पर रंगोत्सव में सराबोर रहेंगे। दोपहर बाद स्नान-आदि करके नए परिधान पहनकर एक दूसरे के घर पहुंचेंगे और होली की शुभकामनाएं देंगे। ऐसे में ज्योतिषाचार्य पं. मुकेश मिश्रा के अनुसार राशि के अनुसार रंग खेलना शुभ रहेगा।

राशि के अनुसार खेले रंग
मेष-गुलाबी और नीला
वृषभ -सिल्वर और हल्का नीला
मिथुन-हरा, पीला, नारंगी, गुलाबी रंग
कर्क- कोई भी रंग दही में मिलाकर
सिंह- गुलाबी, नारंगी, लाल
कन्या- हरा, गुलाबी, पीला, नारंगी
तुला-हल्का नीला, सिल्वर रंग
वृश्चिक-गुलाबी और पीला रंग
धनु-पीला, नारंगी
मकर और कुंभ-हरा, फिरोजी और आसमानी
मीन- नारंगी, पीला
————