News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

राहुल गांधी कोर्ट में नहीं हुए पेश ,आर्थिक सर्वेक्षण वाले बयान पर वादी पहुंचा था कोर्ट

बरेली । राहुल गांधी को मंगलवार को बरेली कोर्ट में पेश होना था  पर राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए । कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को 17 जनवरी को पेश होने के लिये समय दिया है। अगर  राहुल गांधी 17 जनवरी को  पेश नहीं होते है तो कोर्ट अपने हिसाब से मामले पर संज्ञान ले सकता  है।  दरसअल  लोकसभा चुनाव के दौरान  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बयान दिया था। इसका हिंदूवादी संगठनों की ओर से इसका तीखा विरोध किया था।

Advertisement

 

 

 

इसी मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की ओर से बरेली के कोर्ट में अर्जी दी गई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उस वक्त अर्जी को खारिज कर दिया था। इस आदेश के संबंध में पंकज पाठक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए सत्र न्यायालय ने वाद दायर कर सुनवाई के लिए 7 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की थी । न्यायालय ने नोटिस जारी कर राहुल गांधी को पेश होने का आदेश भी दिया था ।

 

 

वादी  पंकज पाठक का कहना है कि राहुल गांधी की ओर से एक समुदाय को खुश करने और दूसरे समुदाय की संपत्ति को छीनने का बयान दिया था। इससे आहत होकर उन्होंने यह वाद दायर कराया था । उन्हें भरोसा है कि कोर्ट जन भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्रवाई करेगा। पंकज पाठक के  अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था पर वह आज नहीं आये । पर कोर्ट ने दोबारा 17 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

Related posts

मेष और धनु के लिये आज का दिन है खास , जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की  मौत ,मृतक के परिवार में मचा हड़कंप

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट ।पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को  गिरफ्तार किया,

newsvoxindia

Leave a Comment