सर्वे टीम के साथ आए लोगों के हाथों में थे पत्थर : मौलाना
बरेली । संभल में हुई हिंसा के बाद आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन समेत अदालत को कटघरे में खड़ा कर दिया।इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ वहां पूर्वयोजित कर पुलिस,प्रशासन और अदालत ने मिलकर संभल की हिंसा को अंजाम दिया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अदालत ने पहला सर्वे करवाया जब कुछ नहीं हुआ तो दूसरा सर्वे करवा कर जोर जबरदस्ती कर हंगामा करवाया गया।
जिसमें दूसरी ओर से भी धार्मिक नारेबाजी की गई। मौलाना ने यहां तक कह दिया की सर्वे करने जो लोग आए थे उनके हाथों में पत्थर थे। पुलिस ने गोली चलाई और पत्थर फेक कर फिर उसके बाद संभल को कैद कर लिया संभल की हिंसा में मारे गए लोगों के लिये मौलाना ने जज पुलिस सभी को जिम्मेदार बताया । उन्होंने कहा संभल में जिन्होंने जान गवाई वह इस्लाम के नाम पर शहीद हुए हैं उनका कत्ल नहीं किया गया है।
मौलाना ने कहा नया सनातन आ गया है। असल सनातन तों बस चार शंकराचार्य का हैं। पहले जीव हत्या पाप था अब सरकारी संतान का मतलब इंसान की हत्या पुण्य का काम हो गया। उन्होंने बागेश्वर बाबा पर कटाक्ष करते हुए कहा वह कहते हैं कट्टर हिंदू बनिए इसका मतलब हैं दूसरों को काट डालें। मौलाना ने कहा पूरे देश में न्याय व्यवस्था बदनाम हो रही है। संभल में जुमें की नमाज के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि घरों में रहकर नमाज अदा करें। मौलाना कहा संभल में महिलाओं को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा अगर देश का मुसलमान आतंकवादी है तो सबको जेल में भेज दो। उन्होंने कहा मै कल उन परिवार से मिलने जाऊंगा जो लोग शहीद हुए हैं।बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के जुल्म को लेकर बोले मौलाना अगर वह जुल्म हिंदुओं के खिलाफ हो रहा है तो वह इंसानियत के खिलाफ है। मौलाना ने कहा कि जहां तक मुझे पता है।
उसमें ज्यादातर लोग शेख हसीना के समर्थक है उसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है सबके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान के जज्बातों को भड़काने के लिए मोदी सरकार और आरएसएस इस तरह की हरकतें कर रही है।अजमेर की दरगाह को लेकर बोलें मौलाना इतने मंदिरों में क्या आपके भगवान नहीं सुन रहे हैं जो हमारी दरगाहों में आपको भगवान नज़र आ रहे हैं। मौलाना ने पीएम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए कहा फर्जी पीएम रिपोर्ट है।