News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

भोजीपुरा में पुलिस मुठभेड़ 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिस को लगी पुलिस की गोली

राजकुमार/बच्चन 

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देररात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में तीन बदमाश भी घायल हुए है। बदमाशों पर आरोप अपहरण से जुड़ी घटनाओं के साथ अन्य गंभीर घटनाओं को अंजाम देना है। जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा और बारादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोजीपुरा के मियाँपुर चौकी धौरा टांडा क्षेत्र से मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों में अंकित कटियार, शाहिद और वीरू उर्फ वीरपाल शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने दो अपहृत व्यक्तियों को भी सकुशल बरामद किया।

 

 

 

इनमें हरीश कटियार, जो मोहल्ला अंडा गोदाम बाबा तालाब के निवासी हैं, और अनूप कटियार, जो मोहल्ला गणेश पुरम के रहने वाले हैं, शामिल हैं। विशेष रूप से, अनूप कटियार हरीश के अपहरण मामले में नामजद अभियुक्त था और उसके खुद के अपहरण का मामला भी बारादरी थाने में दर्ज है। बरेली पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुल सात बदमाश गिरफ्तार किए गए है। जिसमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी बदमाशों का इलाज चल रहा है।

 

सभी की हालत खतरे से बाहर है।बरेली पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन के साथ अवैध असलहे बरामद किए गए है। मुठभेड़ में बदमाश अंकित कटियार निवासी मियांपुर,शाहिद पुत्र शराफत निवासी मियांपुर ,वीरू उर्फ वीरपाल निवासी देवरनिया है।

Related posts

नींद की झपकी आने पर यात्री सेड से टकराया ट्रक, ड्राइवर की मौत , अन्य 3 घायल

newsvoxindia

यूपी – महाराष्ट्र में भाजपा को मुसलमानों ने खुलकर सपोर्ट किया, अब भाजपा उनकी सोचे

newsvoxindia

नगर निगम  की बैठक में  703 करोड़ का बजट पास ,  

newsvoxindia

Leave a Comment