बरेली । थाना बिथरी चैनपुर में मां के साथ एक घर के अंदर सोया मासूम लापता हो गया। सुबह जब मां की आंख खुली तों मासूम को बिस्तर पर न पाकर मां के हाल बेहाल हो गए। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मासूम की तलाश में जुटी थी।मामला थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम कचोली के गांव कापड़िया निवासी रवि ने बताया वो अपनी पत्नी मीना और दो बच्चों के साथ अपने मकान में रहता है।
मकान गांव के बाहर हैं इसके अलावा उसमे दरवाजा भी नहीं लगा है। उसने बताया शनिवार रात उसकी पत्नी मीना अपने 8 महीने के बेटे हिमांशु के साथ कमरे में सो रही थी। सुबह जब मीना सोकर उठी, तो उसका बेटा बिस्तर पर नहीं था उन्होंने बेटे की तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी उनका बच्चा नहीं मिला। मौके पर पहुंचें परिजन बिथरी चैनपुर पुलिस के गए। जहां परिजनों ने जाकर अपनी मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वही पुलिस ने टीम बनाकर मासूम की तलाश शुरू कर दी है।
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह के मुताबिक आठ माह का मासूम घर से लापता हुआ है। परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू की हैं।