गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटें पर वोटिंग हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के रानिप इलाके में मौजूद निशान स्कूल में अपना मतदान किया. मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने लोकतंत्र का पर्व बखूबी मनाया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया है. मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है.
https://youtu.be/thtRxJPS4uU
मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया. मैं इसके लिए गुजरात के तमाम मतदाताओं का अभिनंदन करता हूं.
