News Vox India

PM MODI ने सिद्धार्थनगर से साधा निशाना , कहा पहले चलती थी भ्रष्टाचार की साईकिल

jansabha

सिद्धार्थनगर |  पीएम मोदी ने यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास में 2329 करोड़ रूपए से बने  9 मेडिकल कॉलेजों का लोकापर्ण किया | इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी सरकार का नाम लिए कहा कि पूर्व की सरकार में भ्रष्टाचार की साईकिल चलती थी | नियुक्ति , ट्रांसफर , पोस्टिंग में जमकर भ्रष्टाचार होता था | आम आदमी पिसता गया | पीएम ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अपने परिवारों की तिजोरी भरने के साथ अपने लिए काम किया |

Advertisement

यूपी में डबल इंजन की सरकार ने गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को देने का काम किया | 90 लाख लोगों के लिए आयुष्मान के साथ जनऔषधि से सस्ती दवाएं मिल रही है , शौचालयों से भी बीमारियों में भी कमी आई है | पीएम मोदी ने यह भी कहा कि योगी से पहले की सरकार में 6 मेडिकल बनवाये थे वही योगी सरकार में 16 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके है 30 मेडिकल पर काम चल रहा है | पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि यहां की पूर्व सरकारों ने सहयोग नहीं किया | विकास कार्यो में भी राजनीति ले आई |

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी के इतिहास में कभी इतने मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण नहीं हुआ , पहले क्यों नहीं हुआ , अब ऐसा क्यों हो रहा है ?इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक ,7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे|सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थी|

सीएम योगी ने पीएम का किया स्वागत 

सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में  कहा कि वह यूपी की 25 करोड़ जनता की ओर से पीएम का स्वागत करते है | सीएम ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है | पीएम ने कोरोना काल में अपनी नेतृत्व की क्षमता से पूरी दुनिया के सामने दुनिया के बड़े लोकतंत्र को जीवन जीविका को आदर्श स्थिति में रखा | पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में गवर्नर आनंदी बेन के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे | 

Leave a Comment