News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

पीलीभीत में  चार घंटे के पेरोल पर आये दूल्हे ने रचाया विवाह , यह था मामला 

प्रांजल गुप्ता 
यूपी के पीलीभीत में एक जोड़े ने अपने रिश्तों की कड़वी यादें छोड़कर शादी के बंधन में बंध गए।  यह शादी शहर के एक थाने में हुई जहां दूल्हे राजा 4 घंटे की पैरोल पर मंडप पर पहुंचा  और शादी की रश्म पूरी करके फिर जेल की सलाखों  के पीछे  पहुंच गया। पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने बाली 24 वर्षीय सोनम नाम की लड़की का विवाह शाहजहांपुर जिले के रहने वाले अमित कुमार के साथ तय हुआ था, दहेज को लेकर अमित कुमार ने  सोनम से शादी करने से इंकार कर दिया। शादी से पहले की सभी रस्म भी हो चुकी थी और शादी की डेट भी तय हो चुकी थी, सोनम की शादी टूटने से सोनम के घर पहाड़ टूट पड़ा, फिर सोनम ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अमित के खिलाफ धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज करा दिया जिसके चलते पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी के कहने पर लड़के को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
लड़के के जेल जाते ही लड़को बालो की सारी हेकड़ी निकल गई और लड़के के जेल जाने के बाद लड़के के घर वालों ने समझौते की बात की, जिस पर लड़की पक्ष ने शादी  करने को कहा, और बीती 23 अगस्त को शादी कराने की बात तय हुई। इस पर दोनों ने कोर्ट में जाकर अपना हलफनामा दाखिल किया कि वह आपस में शादी करना चाहते हैं जिस पर कोर्ट ने लड़के को 4 घंटे की पैरोल दी और कहा कि वह शादी कर अपना प्रूफ कोर्ट में दाखिल करे जिसके बाद और उसके मुकदमे पर अपना फैसला लेगी।   संगीनों के साए में शादी सम्पन्न हुई, घारती बराती की जगह थाने की पुलिस मौजूद रही, हवन कुंड के चारों तरफ पुलिस का घेरा था और जेल का वज्र वाहन भी मंडप के पास मौजूद था। शादी की सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्हा जेल चला गया और दुल्हन रोती हुई दूल्हे के घर चली गई बही अब यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है। वही पत्रकारों से नवदंपति ने बताया कि वह अपनी शादी से खुश है कुछ नासमझी की वजह से विवाद हो गया था।

Related posts

शाहजहांपुर जिला जेल में कैदियों के हाथों पर बंधी राखी , जेल प्रशासन ने ऐसे की बहनों की राह आसान ,

newsvoxindia

शहज़ादा का प्रोमशन कल राजश्री मेडिकल कॉलेज में,

newsvoxindia

आज ध्रुव योग में एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से सभी संकट होंगे दूर ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment