News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

PFI पर बैन लगाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने सरकार को घेरा

पीपल फ्रंट  ऑफ़ इंडिया पर बैन लगाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है की अगर PFI पर बैन लगाया जा सकता है तो आर एस एस पर भी बैन लगना चाहिए। मायावती कहती हैं कि सरकार के इस फैसले पर देश की अन्य विपक्षी पार्टिया से नाराज और आक्रोशित है। ये सारी बाते बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा। उन्होंने ट्वीट किया,”केन्द्र द्वारा पीपुल्स फ्रण्ट आफ इण्डिया (पीएफआई) पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके अन्ततः अब विधानसभा चुनावों से पहले उसे उसके आठ सहयोगी संगठनों के साथ प्रतिबन्ध लगा दिया है, उसे राजनीतिक स्वार्थ व संघ तुष्टीकरण की नीति मानकर यहाँ लोगों में संतोष कम व बेचैनी ज्यादा है।”

आगे वो ट्वीट करती हैं,”यही कारण है कि विपक्षी पार्टियाँ सरकार की नीयत में खोट मानकर इस मुद्दे पर भी आक्रोशित व हमलावर हैं और आरएसएस पर भी बैन लगाने की माँग खुलेआम हो रही है कि अगर पीएफआई देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो उस जैसी अन्य संगठनों पर भी बैन क्यों नहीं लगना चाहिए?”

Related posts

विकास भवन  में सरकार की योजनाओं को दर्शाती हुई लगी चित्र प्रदर्शनी 

newsvoxindia

 सोने के साथ चांदी ने भी पकड़ी तेजी  , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

उर्से हामिदी का पोस्टर जारी , 2 दिसंबर को होगा उर्स ,

newsvoxindia

Leave a Comment