News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

नाइजीरियन साइबर ठगों के निशाने पर बरेली के लोग , तीन ठगों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा ,

 

बरेली :  सात समुन्द्र पार बैठे साइबर ठगों की नजर बरेली के भोले भाले लोगों पर ताकि  उन लोगों  को साइबर शिकार बनाया जा  सके।  बरेली पुलिस ने ऐसे  ही तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो नाइजीरियन साइबर ठगों के लिए खाता खुलवाने का काम  किया करते है ।  स्थानीय साइबर ठगों को ऐसा करने के बदले में  मुंह मांगा कमीशन मिला करता था।  बरेली की फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने  ANA कट हाइवे पुलिस चैक पोस्ट के पास से  अभियुक्त साजिद खा (25 )पुत्र शाकिर खा निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ,. मोईन खान (32 ) पुत्र आमीन खान निवासी ग्राम धन्तिया बरेली , मोहम्मद राशिद खा (32 )पुत्र इसराईल खा निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

 

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के पास से  एक  कार स्विफ्ट न0 UP 25 AA 7174, तीन आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, चार बैंक आफ बदौडा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, दो पासबुक HDFC बैंक व PNB बैक, तीन चेकबुक, पाँच मेट्रो कार्ड, 11 ATM कार्ड, चार ATM के गोपनीय पिन कोड, एक लैपटॉप HP कंपनी का, एक नेट शटर जिसमें चिप लगी है साथ ही  8 मोबाइल फोन जिसमें 2 मोबाइल एन्ड्राइड  फोन एवं 18000 रुपये नगद  बरामद  किये है।   घटना के संबंध में  थाना फतेहगंज पश्चिमी पर  धारा 420/467/468/471  व 66D IT ACT पंजीकृत किया गया

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि  फतेहगंज पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार लोग नाइजीरियन साइबर ठगों के लिए खाता खुलवाने का काम किया करते है। यह सभी थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया के रहने वाले है। साइबर ठगों के पास से कई तरह के बैंक दस्तावेज के साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किये है।

Related posts

सीएम योगी ने  बहुमंजिला बैरक एवं  क्राइम ब्रांच के प्रशासनिक भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण,

newsvoxindia

रिश्ते की साली के प्यार में डॉक्टर ने अपनी पत्नी को उतारा था मौत के घाट , पुलिस ने खुलासा किया.

newsvoxindia

हेट स्पीच के मामले में आजम खान  को तीन साल की सजा ,आजम बोले वह कोर्ट के इंसाफ के कायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment