बरेली : शहर में गुंडई का तांडव इतना बढ़ गया हैं अब रेस्टोरेंट के साथ-साथ गार्ड भी सुरक्षित नहीं रहे। जिस रेस्टोरेंट में फ्री का खाना खाया उसी रेस्टोरेंट के बाहर तोड़फोड़ की जब दबंगों का इन सबसे दिल नहीं भरा तों रेस्टोरेंट के बाहर बैठे गार्ड पर गाड़ी चलाने लगे। घटना की वीडियो भी वायरल हुई।फिलहाल पुलिस ने चार से पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक थाना प्रेमनगर के जनकपुरी निवासी सुशांत कश्यप पुत्र नरेश चंद्र का जनकपुरी और एकता नगर में सकार नाम से रेस्टोरेंट हैं उन्होंने बताया बीती रात 4 से 5 अज्ञात लोग अपनी गाड़ी से आए और रेस्टोरेंट में खाना खाकर चले गए खाने का बिल भी नहीं दिया।उसके बाद जब रेस्टोरेंट बंद हो गया। रेस्टोरेंट के बाहर गार्ड तैनात था चार से पांच अज्ञात लोग अपनी गाड़ी में बैठकर आए और दुकान के बाहर रखें सामान में तोड़फोड़ करने लगे।
उन्होंने दुकान की दोनों शाखों में तोड़फोड़ की। जब उनका इससे भी दिल नहीं भरा तो बाहर बैठे गार्ड पर अपनी गाड़ी चढ़ाने लगे गार्ड ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। हालांकि घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना प्रेम नगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों की शिनाख्त की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।