बरेली। बॉक्सिंग की दुनिया मे बरेली में पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश में शिरकत कर चुके बॉक्सर अपना जौहर दिखाएंगे साथ ही इस कार्यक्रम में यूपी के कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर भी कर्यक्रम में शोभा बढ़ाएंगे ।दरसल इन्वर्टीज विश्वविद्यालय में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक बरेली के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप होने जा रही है जिसमे देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी मुक्केबाजी करेंगे
। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी लोगों के उचित रहने एवं भोजन का प्रबंध इन्वर्टीज विश्वविद्यालय में होगा। बरेली के लिए यह गौरव की बात है कि एक ही स्थान पर लगभग 350 मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस चैंपियनशिप में पुलिस टीम सर्विसेज ,इंडियन आर्मी के साथ 28 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता जर्मनी के हैंगर में होंगी । प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से प्रमोद कुमार, पवन अरोड़ा, नीरज मलिक, पवन केशवानी एव पीपी सिंह मौजूद रहे।
बरेली में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से मिलेगा प्रोत्साहन
बरेली में एक दौर था जब बॉक्सिंग में बड़ी प्रतियोगिता होती थी। जानकार बताते है कि बरेली की आईटीआर और रबर फैक्ट्री, बिमको फैक्ट्री इस तरह के आयोजन कराती थी पर फैक्ट्री बंद होते ही जिले में इस तरह के बड़े आयोजन बिल्कुल बंद हो गए थे।