मुनीब जैदी
बरेली : नवाबगंज में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है जिसमें युवक को दाढ़ी-मूंछ रखकर कॉलेज में जाना महंगा पड़ गया। छात्र को प्रधानाचार्य ने कॉलेज से यह कहकर बाहर निकाल दिया। यह कॉलेज है मदरसा नहीं यहां दाढ़ी कटाकर आना पड़ेगा। या तो दाढ़ी कटाओ या नाम। और क्लास में फेल करने की भी धमकी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कस्बा सेंथल के मोहल्ला नई बस्ती के रहने वाले जीशान अली ने बताया कि उनका भाई फरमान अली कस्बे के आजाद नौरंग इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। जीशान का आरोप है की प्रधानाचार्य रामअचल खरवार उसके भाई पर पिछले एक माह से दाढ़ी कटाने का दवाव बना रहे हैं। 31 जुलाई को फरमान कॉलेज गया था। तभी प्रधानाचार्य ने उसे दाढ़ी को लेकर क्लास में बैठने से मना कर दिया। और दाढ़ी कटाने के बाद ही कॉलेज में आने के लिए कहा। छात्र ने इसकी जानकारी घर आकर भाई को दी।
भाई जीशान उसको लेकर कॉलेज गए और प्रधानाचार्य से भाई को कॉलेज से भगाने की बात पूछी तो प्रधानाचार्य बोले यह मदरसा नहीं कॉलेज है। यहां दाढ़ी रखकर नहीं आ सकते। दाढ़ी कटवानी होगी, यही शासन का आदेश है। अगर दाढ़ी नहीं कटाई तो नाम काट दिया जाएगा। इस पर जीशान ने यह बात लिखकर देने को कही तो उन्होंने लिखने से मना कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र के भाई जीशान अली की ओर से जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है।