बरेली । सीबीगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दिल्ली सहित कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर 8 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गिरोह दिल्ली में ठेले पर छोले भटूरे , गोल गप्पे , सब्जी बेचने के साथ छोटे मोटे काम किया करते थे । पकड़े गए बदमाश बरेली के बड़े बाईपास पर घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे ।
उससे पहले पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराधियों के पास अवैध तमंचे और तेजधार वाले छुरी भी बरामद की है।पुलिस के मुताबिक बदमाश दिल्ली में छोले भटूरे , गोल गप्पे ,टेंट का काम किया करते थे । इस दौरान आसपड़ोस के जिलों के रहने की वजह आपस मे दोस्त बन गए और कई जिलों में लूटपाट , डकैती , नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने लगे ।
पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी सर्वेश ने बताया कि वह बरेली का रहने वाला है पर सिंधु नगर बॉर्डर पर एक टेंट हाउस काम करता था इसी दौरान उन सब की दोस्ती हो गई और इसके बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे ।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 8 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश भी घायल हुआ है। यह सभी बदमाश दिल्ली में छोटे मोटे काम किया करते थे । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस , 6 चाकू ,8 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल बरामद किए है। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।