News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

आजादी के पर्व पर पुलिसकर्मियों ने नागिन डांस करके बनाया जश्न ,  वीडियो हुआ वायरल 

प्रांजल गुप्ता 
पीलीभीत : देश आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का  अमृत महोत्सव मना रहा है । तो  वही पूरनपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने नागिन डांस करके अपने ही अंदाज में आजादी के पर्व को  मनाया  । हालांकि अब यह वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।    मामला पूरनपुर कोतवाली का  है, यहाँ थाने में आजादी का जश्न पुलिस कर्मियों द्वारा नागिन डांस कर मनाया गया। थाने में कुर्सी पर थानाध्यक्ष अशोक पाल सिंह बैठे रहे और उनके ठीक सामने एसएसआई सौरभ सिंह शहनाई बजाकर खुद नाचते झूमते नागिन डांस करते हुए नागिन म्यूजिक पर जमकर थिरके ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
देखिये यह वीडियो :
जहां पूरा देश और जिले के जिम्मेदार अफसर ध्वजारोहण कर देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे तो वही पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में दरोगा सिपाही सहित तमाम पुलिसकर्मी नागिन डांस पर झूमते नजर आए। फिलहाल  आजादी के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Related posts

केरल के गवर्नर का बहेड़ी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत , लोगों ने महामहिम के साथ ली सेल्फी ,

newsvoxindia

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में BKU, कल नॉएडा में पंचायत, चिंता में पुलिस प्रशासन,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी की चमक भी कायम , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment