News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

भिवानी कांड पर मौलाना तौकीर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कह दी यह बड़ी बात ,

प्रेस वार्ता में मौलाना ने गया सहित भिवानी कांड पर उठाये कई सवाल ,

Advertisement

 

बरेली :  आईएमसी के प्रमुख तौकीर रजा ने भिवानी और बिहार घटना लेकर केंद्र सरकार  हमला बोला है।  मौलाना तौकीर रजा  कहा कि  भिवानी कांड 16 फरवरी को हुआ था।  वह खामोश रहे। हमारे बच्चों को झूठा इल्जाम लगाकर मार डाला गया।   इसके बाद भी वह शांत रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग केस में नामजद थे उनके हिमायत में प्रदर्शन सभाएं की जाने लगी। तो उन्हें लगा देश में कत्ल होना और मॉब लिंचिंग होना आम बात है। लेकिन गंभीर बात यह है  हत्यारों के  समर्थन में जब सभाएं होने लगे  तो उन्हें देश का   माहौल बिगाड़ने का पूरा अंदेशा है। इससे दूसरे लोग  प्रभावित होंगे और यह सोचेंगे उस समाज के लोगों ने उसे अपना हीरो मान लिया।  अगर वह भी ऐसा करेंगे तो उनका समाज भी उन्हें हीरो मान लेगा।

 

यह तो देश में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। वह मानते है यह सब सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है। सरकार को चाहिए कि जरा सी भी लापरवाही न करे , जरा भी लापरवाही देश के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए सरकार  अंकुश लगाए जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  दुर्योधनों और दुशासनों पर लगाम कसनी चाहिए। गली-गली दुशासन पैदा हो गए हैं, जो हमारी बेटियों का नकाब खींचना चाहते है। बता दे कि मौलाना अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था  जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर मीडिया  सामने अपना पक्ष रखा।

Related posts

बरेली में उलेमाओं की कॉन्फ्रेंस : मुल्क भर में इस्लाम की अमन पसंद सुन्नी सूफी विचारधारा गैर मुस्लिम तक पहुंचाए :सलीम नूरी

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दामों में कायम है तेजी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Today’s rashifal :शिवयोग मे त्रयोदशी ,सूर्य और भगवान शिव की पूजा खोलेगी समृद्धि का द्वार, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन.

newsvoxindia

Leave a Comment