News Vox India
धर्मनेशनलशहर

जाने रविवार को सभी जातकों का कैसा रहेगा दिन , पढ़े यह खबर

दैनिक राशिफल ।। 1 सितंबर 2024

आचार्य सत्यम शुक्ला

 

मेष, आज का दिन विशेष आपके अनुकूल नहीं रहेगा कुछ पुराने कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

वृष, आज के दिन जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

मिथुन, आज के दिन आपको व्यापार क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें।

कर्क, आज के दिन वाद विवाद से बचने का प्रयास करें क्रोध पर नियंत्रण रखें नया व्यापार शुरू करने का मन में विचार बना सकते है।

सिंह, आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें अपने स्टाफ के लोगों से प्रेम से बातें करें धन लाभ का योग है।

कन्या, आज के दिन मन में बहुत सारे विचार आएंगे जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है धैर्य बना कर रखें

तुला, आज के दिन अपने शत्रुओं से सावधान रहे शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे व्यापार क्षेत्र में कुछ अर्चन कर सकते हैं।

वृश्चिक, आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा अपने मन की बात अपने पार्टनर से करने के लिए उत्तम समय रहेगा।

धनु, आज के दिन अपने लोगों को स्नेह प्रेम देने का प्रयास करें इसके कारण आपको अधिक सम्मान की प्राप्ति होगी।

मकर, आज के दिन अपने पिता से आपसी संबंध अच्छे बना कर रखें उनका सम्मान करें किसी भी कारण जवाब ना दे अन्यथा नुकसान हो सकता है।

कुंभ, आज आप किसी भी कार्य के लिए घर से निकले अपने पिता को प्रणाम करके ही निकले जिस कार्य के लिए जो उसमें विजय श्री प्राप्त करोगे।

मीन, आज का दिन विशेष तौर पर आपके लिए अच्छा रहने वाला है सारे पुराने कार्य आपके पूर्ण होंगे नया व्यापार भी शुरू करसकते हैं।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
भाद्रपद मास
कृष्ण पक्ष:
1 सितंबर 2024
दिन रविवार
चतुर्दशी तिथि रात 4:54 तक
राहुकाल सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 10:30 बजे
शुभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक

Related posts

सोने हुआ सस्ता , चांदी के दामों में आई तेजी, यह है भाव,

newsvoxindia

कोल्ड चैन का निरीक्षण करने पहुंचे डॉक्टर पी वी कौशिक 

newsvoxindia

सपा ने छात्र नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया

newsvoxindia

Leave a Comment