News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बाल दिवस पर फनसिटी में छात्रा की स्वममिंग पुल में गिरने से मौत

यूपी के बरेली में स्थित फनसिटी गुरुवार दोपहर को स्वीमिंगपुल में एक छात्रा का पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी से बाल दिवस के मौके पर टूर पर आई थी।
घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि युवती को दौरा पड़ते थे जिस कारण युवती स्विमिंग पुल में जा गिरी और सकी हालत बिगड़ गई। युवती को पानी मे गिरते ही स्कूल और फनसिटी के स्टाफ ने पानी से निकाला और पड़ोस के संभव हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।

Advertisement

 

 

इसके बाद स्कूल स्टाफ युवती को रेफर कराके निजी हल्द्वानी के लिए ले गया। पुलिस के मुताबिक केडीएम पब्लिक स्कूल हीरानगर हल्द्वानी से उपप्रधानाचार्य एकता साह रमेश चंद्र गुरुरानी एवं रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से ढाई सौ बच्चे नाइंथ क्लास टू 12 क्लास आज फन सिटी में घूमने आए थे । इसी दौरान स्लाइडिंग स्विमिंग पूल के पास अचानक अंजलि रावत पुत्री राजेंद्र सिंह रावत क्लास 12 , 17 वर्ष निवासी नैनी व्यू कॉलोनी जयसिंह भगवानपुर हल्द्वानी उत्तराखंड अचानक पानी के पास पहुंचने पर उसे दौरा आ गया और पानी में गिर गई ।

 

पानी में गिरते ही उसकी सहेलियां व टीचर ने उसे बाहर निकाल कर पास के संभव हॉस्पिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया , जहां से उसे बेहोशी की हालत में परिजन वार्ता कर उसे अपने साथ हल्द्वानी के लिए लगे।इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि बच्ची झूले पर थी और दौरा पड़ने के कारण वह गिर गई । इसके बाद उसे मौजूद लोगों ने संभव अस्पताल में भर्ती कराया । बाद में परिजन उसे अस्पताल से रेफर करवाकर अपने साथ हल्द्वानी ले गए।फनसिटी के मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि एक बच्ची दौरा पड़ने के चलते स्विमिंग पूल में गिर गई थी उसे स्कूल स्टाफ ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद वह अपने साथ हल्द्वानी लेकर चले गए।आगे की जानकारी उसे नहीं है।

Related posts

Budaun News : बाइक चोरी के मामले में युवक को प्रताड़ित करने पर एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी  सस्पेंड ,

newsvoxindia

कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

newsvoxindia

फरीदपुर में महिला तीर्थयात्री की हादसे में मौत, सुबह शौच पर जाते वक्त ट्रक ने देवरिया की महिला को उड़ाया,

newsvoxindia

Leave a Comment