बरेली। मीरगंज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में इमाम शरीफ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शरीफ अहमद ने फेसबुक पर अपनी आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी हिन्दू धर्म पर की थी। यह पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया था ।
जानकारी मिलने पर मीरगंज पुलिस ने मामले की जांच की तो यह पुष्टि हुई कि यह पोस्ट मवई कला, थाना शेरगढ़ निवासी शरीफ अहमद द्वारा की गई, जो वर्तमान में मीरगंज की मोनी मिया मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत हैं।पोस्ट के कारण धार्मिक भावनाएं आहत होने और क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शरीफ अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
मीरगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।