News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

अशरफ के साले पर 50 हजार के इनाम के साथ NbW हुआ जारी,

बरेली। माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली पुलिस ने 25 हजार से इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। बीते दिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा था । आज आईजी बरेली जोन राकेश सिंह ने अशरफ के साले सद्दाम पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सद्दाम की इनाम की राशि को 50 हजार रुपये कर दिया गया है। सद्दाम पर nbw भी जारी हुआ है।

Advertisement

 

उन्होंने यह भी कहा कि जेल में जिस समय अशरफ बंद था। जिसमें सद्दाम के विरुद्ध अभियुक्त लिखा गया था। सद्दाम इसमें वांछित है। बरेली पुलिस द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया है । इस मामले में मेरे स्तर से 50000 का इनाम घोषित किया गया है इसमें 82, 83 के तहत कार्रवाई कराई गई है। इसमें पुलिस के अलावा अन्य टीमें भी लगी है। अन्य जनपद की भी टीम लगी हुई है। यह बहुत बड़ा मामला है, इस पर कार्रवाई चल रही है।

Related posts

Budaun News: राजस्थान के युवक कछला गंगा में डूबे,दो को गोताखोरों ने निकाला, एक की मौत

newsvoxindia

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या , कल पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा 

newsvoxindia

वृद्धा आश्रम में एसपी ने परिवार सहित पहुंचकर मनाई दीपावली, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

newsvoxindia

Leave a Comment