बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिसंडी में गुरुवार क हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार ओमेंद्र रंजिश के चलते शराब पिलाने के बहाने अपने साथ बब्लू यादव (45) को ले गया और अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने के बाद उसके ऊपर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। ताकि हत्या एक हादसा लगे। फरीदपुर के गांव नवादा बिलसंडी निवासी 45 वर्षीय बब्लू यादव पुत्र दीपसिंह के चचेरे भाई रविंद्र ने बताया कि अब से दस साल पहले बब्लू ने गांव के ही कोटेदार ओमेंद्र को अपनी आधी जमीन बेची थी। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद ओमेंद्र ने उसकी बची जमीन पर भी कब्जा कर लिया। करीब डेढ़ महीने पहले बब्लू उर्फ मल्हारे जेल से छुट कर आया तो उसने अपने जमीन बेचने के दौरान अपने बचे 40 हजार रुपये मांगे। ओमेंद्र ने जमीन व रूपये देने से इनकार कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरीदपुर पुलिस ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है । जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बब्लू के चचेरे भाई रविंद्र ने बताया कि उसको आरोपी ओमेंद्र पप्पू, ओमवीर हरी सिंह आदि अपने साथ तीन बजे ले गए। उसके बाद उसे रूपापुर गांव के जंगलों में ले जाकर लाठी-डंडो से पीटा। उसके बाद उसको रात में गांव के पड़ोसी गांव ढंढरूकला के पास कार से कूचल कर हादसा दिखाने की कोशिश की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी है।