बरेली । सपा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुरादाबाद की कुंदरकी में चुनाव की धांधली की आशंका जताते हुए एडीजी रमित शर्मा से मुलाकात की है। इसके बाद माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हो रहे चुनाव में धांधली की आशंका है। इसलिए उन्होंने आज मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा उत्तर प्रदेश की सभी उपचुनाव सीट जीतने जा रही हैं ।
उन्होंने बसपा के प्रमुख के सवाल पर यह कहा कि उनकी क्या बताए आप सब जानते है। वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजम की मुलाकात पर कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि आजम सपा में किसी से नाराज है। मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि भाजपा के लोग उनके वोटर की जबरदस्ती पर्ची ले रही हैं । और पुलिस भी सपा के कार्यकर्ताओं को भी थाने बुलाकर परेशान कर रही है।
इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को सभी तरह के साक्ष्य उपलब्ध कराए है। बता दें आज बरेली सपा कार्यालय पर आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, दीपक शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता मोंटी शुक्ला ,मीडिया प्रभारी अशोक यादव आदि मौजूद रहे।